Thursday 16 August 2018

जब अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से पहुंचे संसद, देखें पूर्व प्रधानमंत्री की 10 Unseen Photos

जब अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से पहुंचे संसद, देखें पूर्व प्रधानमंत्री की 10 Unseen Photos
पूर्व प्रधानमंत्री की 10 Rare Photos
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की हालत बेहद नाज़ुक है. एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ी है. वाजपेयी लगभग दो महीने से अटल बिहारी AIIMS में भर्ती हैं. उन्हें (Atal Bihari Vajpayee Health) लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. अटल जी के घर के बाहर धारा 144 लगाई गई है. अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है. वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. उनकी कई ऐसी तस्वीरें हैं जो बहुत कम लोगों ने देखी होगी. हम आपको बताने जा रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 10 Rare Photos:
 

g2leue3o


1. 12 नवंबर 1973 में अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे. वो पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का विरोध कर रहे थे इसलिए वो बैलगाड़ी से पहुंचे.
 

3jq7qaa8


2. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें वो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बात करते नजर आ रहे हैं.
 

61a0dduo


3. गुरु जी गोलवॉकर, पंडित दील दयान उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर भी काफी शेयर की जा रही है.
 

s00kig6g


4. ये दुर्लभ तस्वीर भी काफी शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और भैरों सिंह शेखावत नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर जन संघ दिनों की है.
 

skd4lobo


5. 1991 में पार्टी मीटिंग के दौरान एल.के. आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी चर्चा करते हुए.
 

8qmf8skg


6. अटल बिहारी वाजपेयी अपने पालतु कुत्तों के साथ.
 

str0hoeo

7. डीएमके चीफ एम. करुणानिधि के साथ अटल बिहारी वाजपेयी.
lrdrs3bg


8. फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में संजीव कुमार और राखी ने अटल बिहारी वाजपेयी से अवॉर्ड लिया था. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर थे.
 

kp5e5cfg


9. जन्मदिन के दिन केक काटते हुए अटल बिहारी वाजपेयी.
 

gc657k98


10. 1980 की तस्वीर. बॉम्बे के बांदरा में अटल बिहारी वाजपेयी की रैली.

अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है. वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी हैं. भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही है. वे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे.

आजीवन राजनीति में सक्रिय रहे अटल बिहारी वजपेयी लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन भी करते रहे हैं. वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित प्रचारक रहे हैं और इसी निष्ठा के कारण उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया था. सर्वोच्च पद पर पहुंचने तक उन्होंने अपने संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया.

0 comments:

Post a Comment

Contact Us

Name

Email *

Message *

Blog Archive