केरल में भारी बारिश से अब तक 79 लोगों की मौत, PM मोदी ने मुख्यमंत्री विजयन को मदद का भरोसा दिया
प्रधानमंत्री से फोन पर बात करने के बाद गांधी ने ट्वीट किया, ''केरल बहुत मुश्किल में है. मैंने प्रधानमंत्री से बात की और उनसे नौसेना और वायुसेना की तैनाती बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ''मैंने यह भी कहा कि यह जरूरी है कि राज्य को विशेष वित्तीय सहायता दी जाए क्योंकि यह केरल के इतिहास की यह सबसे भयावह त्रासदी है.''
प्रधानमंत्री से फोन पर बात करने के बाद गांधी ने ट्वीट किया, ''केरल बहुत मुश्किल में है. मैंने प्रधानमंत्री से बात की और उनसे नौसेना और वायुसेना की तैनाती बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ''मैंने यह भी कहा कि यह जरूरी है कि राज्य को विशेष वित्तीय सहायता दी जाए क्योंकि यह केरल के इतिहास की यह सबसे भयावह त्रासदी है.''
केरल में इस बार नहीं मनेगा ओणम, समारोह की 30 करोड़ राशि यहां की जाएगी इस्तेमाल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया और लोगों का आह्वान किया कि वे प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़चढ़कर योगदान दें. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''बाढ़ के पानी का स्तर बढ़ने की वजह से मैं केरल के लोगों के लिए बहुत चिंतित हूं. हजारों लोग फंसे हुए हैं। राहत शिविर भर चुके हैं. बहुत लोगों की जान चली गयी है.' उन्होंने कहा, 'यह आगे बढ़कर मदद करने का समय है. कृपया मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर योगदान दें.'
0 comments:
Post a Comment